PM Modi Kangra Rally: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा और कहा कि अब सिर्फ 2 राज्यों में उनकी सरकार बची है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां से जाती है, वहां लौटना मुश्किल होता है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक परिपाटी बदली और बीजेपी सरकार ने सिर्फ काम पर फोकस किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल को स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत: पीएम मोदी


कांगड़ा के चंबी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'कांगड़ा की धरती शक्तिपीठों की धरती है. भारत की आस्था और अध्यात्म का एक तीर्थ है. बैजनाथ से लेकर काठगढ़ तक, इस भूमि में बाबा भोले की असीम कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहती है. आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है. जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी, तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊंचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा.


भाजपा के 11 शुभ संकल्प नई ऊंचाई पर ले जाएंगे: पीएम मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा, 'सबसे पहले मैं हिमाचल भाजपा को विकास का नया संकल्प लेने के लिए, इतना अच्छा घोषणा पत्र बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हिमाचल भाजपा के 11 शुभ संकल्प यहां के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.'


भाजपा ने बदली पुरानी परंपरा: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस बार उत्तराखंड के लोगों ने भी पुरानी परंपरा को बदलते हुए भाजपा को जिताया. उत्तर प्रदेश में भी 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई पार्टी फिर से जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार में आई है. मणिपुर में भी भाजपा की सरकार फिर से आई है.'


सिर्फ 2 राज्यों में बची है कांग्रेस की सरकार: पीएम मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं. आज कांग्रेस की गिन कर दो ही सरकारें बची हैं, एक राजस्थान और एक छत्तीसगढ़ में. यहां से कभी भी विकास की खबरें नहीं आती हैं. इन दोनों जगहों से खबरें सिर्फ झगड़े की ही रहती हैं. अगर यही चलता रहा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है?'


कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी


रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस यानी, अस्थिरता की गारंटी. कांग्रेस यानि, भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी. कांग्रेस यानी, विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी.' उन्होंने कहा, 'हम ऐसी राजनीतिक परंपरा बनाना चाहते हैं कि हम सरकार में ऐसा काम करें कि मतदाता हमें बार-बार मौका दें. इसलिए हम विकास के लिए और देश के लिए हर जगह, हर स्तर पर काम कर रहे हैं.'



डबल इंजन की सरकार कर रही जोरदार काम: पीएम


पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र की सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने गृहिणी योजना चलाकर इसमें और लोगों को जोड़ दिया. केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया. इस तरह से डबल इंजन सरकार काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार ने पेंशन की उम्र 80 साल कर दी और साथ में कमाई की शर्त रखी. भाजपा सरकार ने पेंशन की उम्र को घटाकर 60 साल कर दी और कमाई की शर्त को भी हटा दिया. इससे लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हुआ. सबको सामाजिक सुरक्षा मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने पेंशन और बीमा की योजना शुरू की. हमने किसानों को, मजदूरों को, छोटे दुकानदारों को 3 हजार रुपए नियमित पेंशन मिलने का रास्ता बनाया. इस भावना को हिमाचल की भाजपा सरकार ने और आगे बढ़ाया.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर