Chhattisgarh: शराब की होम डिलिवरी शुरू, पहले दिन लोगों ने खरीदी 4.32 करोड़ की शराब
छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) ने लॉकडाउन के मद्देनजर शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी (Liquor Home Delivery) की अनुमति दे दी है, जिसका लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी की अनुमति दे दी है. लॉकडाउन के दौरान शराब का अवैध उत्पादन, बिक्री, परिवहन को रोकने के लिए सोमवार (10 मई) से ऑनलाइन और ऐप के जरिए ऑर्डर पर होम डिलिवरी (Liquor Home Delivery) शुरू हो गई है.
पहले दिन ऑर्डर हुई 4 करोड़ से ज्यादा की शराब
लॉकडाउन के दौरान लोग ऑनलाइन शराब ऑर्डर (Online Liquor Order) करने की सुविधा का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं और पहले दिन (10 मई) शाम 5 बजे तक 4.32 करोड़ रुपये की शराब ऑर्डर किए गए थे. इस दौरान औसतन हर ऑर्डर 1500 रुपये का था.
'लोगों को नकली शराब से बचाने के लिए शुरू हुई पहल'
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान शराब का अवैध उत्पादन, बिक्री, परिवहन को रोकने के लिए सोमवार से ऑनलाइन ऑर्डर पर होम डिलिवरी की अनुमति दी गई है.' छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को कहा था कि शराब की अवैध बिक्री और सैनिटाइजर व अल्काहोल आधारित दवाएं शराब की जगह पीने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार शराब की होम डिलिवरी दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही है.
सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक कर सकेंगे ऑर्डर
आबकारी विभाग के अधिकारी के मुताबिक शराब की होम डिलिवरी के लिए सुबह नौ बजे से रात के आठ बजे तक की समय सीमा तय की गई है और इस दौरान लोग ऑनलाइन या ऐप के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, जिला प्रशासन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार समय में बदलाव कर सकता है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
लाइव टीवी