कोलकाता: गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) आज (शुक्रवार) की शाम को 2 दिन के दौरे (Amit Shah Bengal Visit Schedule) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) जाएंगे. बंगाल में गृह मंत्री (Home Minister) बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के पदाधिकारियों से मिलकर पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 ( (West Bengal Assembly Election 2021)) के लिए रणनीति तय करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता के रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद एन्सेस्ट्रल हाउस और कल्चरल सेंटर पहुंचेंगे और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वो करीब आधे घंटे तक यहां पर रुकेंगे.


इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता एयरपोर्ट से मिदनापुर हेलीपैड पर जाएंगे. फिर मिदनापुर से हेलीकॉप्टर में बैठकर पूजा के लिए सिद्धेश्वरी मंदिर जाएंगे. अमित शाह वहां खुदीराम बोस को भी श्रद्धाजंलि देंगे.


ये भी पढ़ें- 'बाबा का ढाबा' के मालिक को मिली जान से मारने की धमकी, अब ऐसी है लाइफ


गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) फिर देवी महामाया के मंदिर में जाकर पूजा करेंगे और पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) में बीजेपी (BJP) की जीत का आशीर्वाद माता से लेंगे.


दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर गृह मंत्री बेलीजुरी गांव में एक किसान के घर पर लंच करेंगे. इसके बाद 2 बजकर 30 मिनट पर अमित शाह एक जन सभा को संबोधित करेंगे. जन सभा के बाद अमित शाह मिदनापुर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में बैठकर कोलकाता एयरपोर्ट लौट आएंगे.


ये भी पढ़ें- लड़की ने पार की हैवानियत की हद, चाकू से काटकर निकाल दिया मां का दिल


पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर हुए हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा बहुत अहम माना जा रहा है. गृह मंत्री इस दौरान राज्य में बीजेपी के कैडर को मजबूत करने के लिए भी काम कर सकते हैं.


VIDEO