बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ढाबे के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) की मदद करने के लिए आगे आए थे. लेकिन अब कांता प्रसाद (Kanta Prasad) को जान से मारने की धमकी मिली है.
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के बुजुर्ग मालिक कांता प्रसाद को फोन पर एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. बुजुर्ग कांता प्रसाद से उस शख्स ने कहा है कि वो उनकी दुकान जला देगा और उन्हें भी मार देगा. इसके बाद कांता प्रसाद ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Wasan) ने बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया था. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) की मदद के लिए आगे आए थे. लेकिन बाद में गौरव पर ही कांता प्रसाद की मदद के लिए आए पैसे हड़पने का आरोप लगा. फिर कांता प्रसाद ने गौरव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
बता दें कि बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग बाबा का ढाबा की मदद करने के लिए आगे आए थे. एक बार तो ऐसा समय आया जब बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) का मटर पनीर, चावल और रोटी पूरी दिल्ली के ढाबों पर भारी पड़ गया. कुछ खाने वाले, कुछ फोटो खिंचवाने वाले और कुछ दया और दान के नाम पर अपनी छवि चमकाने वाले, कुल मिलाकर कई लोगों ने मालवीय नगर के फुटपाथ पर बने इस छोटे से ढाबे पर भीड़ लगा दी थी.
गौरतलब है कि बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के फेमस होने के बाद बॉलीवुड की कुछ हस्तियों का पब्लिक रिलेशंस देखने वाले एक युवा ने खुद को कांता प्रसाद (Kanta Prasad) का मैनेजर बना लिया था. बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) को डिजिटल दुनिया में बने रहने के लिए मदद की जरूरत थी और इस काम में तुशात अदलखा ने उनकी मदद की. बाबा का ढाबा के मैनेजर तुशात अदलखा ने बताया था कि ये काम वो मदद के मकसद से ही कर रहे हैं. इसके बदले में उन्हें कुछ नहीं चाहिए.
बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के हालात अब पहले जैसे नहीं हैं. बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) की भीड़ गायब हो चुकी है. वीडियो वायरल होने के 20 दिन बाद ही बाबा का ढाबा पर लोग आना कम हो गए. इक्का-दुक्का लोग ही यहां खाना खाने आते हैं. हालांकि कुछ लोग अभी भी यहां सेल्फी लेने चले आते हैं.
दरअसल बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) फेमस होने के बाद कई लोगों ने ढाबा मालिका कांता प्रसाद (Kanta Prasad) की मदद करने का वादा किया. कई लोग ने तो बाकायदा ट्वीट या पोस्ट के माध्यम से बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) की मदद करने का ऐलान किया लेकिन ये सब हवा-हवाई साबित हुआ. उन्हें असल में कोई विशेष मदद नहीं मिली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़