नई दिल्लीः हैदराबाद कस्टम ने एक एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से भारत आई एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कस्टम अधिकारियों ने इस महिला के सामान में 22 कैरेट सोने की 5 छड़ें और गोल्ड ज्वैलरी बरामद की है (Gold Seized).


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दुबई से भारत आने वाली एयर इंडिया की इस इस महिला के पास से कुल 2.021 किलो ग्राम सोना जब्त किया गया है. सोने की कीमत 96.04 लाख रुपए है. ये महिला एयर इंडिया 952 (Air India 952) फ्लाइट से सफर कर रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. 


ये भी पढ़ें-Farmer's Protest: कृषि बिलों के विरोध में NDA से बाहर हुई RLP, हनुमान बेनीवाल ने किया ऐलान


मालूम हो कि पिछले दिनों चेन्नई एयर कस्टम ने एक पैसेंजर से 1 करोड़ 23 लाख की कीमत का 2.4 किलोग्राम सोना जब्त किया था और इसके बाद दिल्ली की कस्टम टीम ने इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) से 49.9 लाख रुपए का सोना जब्त किया था. दिल्ली कस्टम को इंडिगो फ्लाइट से 1 किलोग्राम से ज्यादा सोना एक सीट के नीचे छुपा मिला था जिसमें सोने की 31 रॉड बरामद की गई थीं जिनका वजन 1138 ग्राम और कीमत 48,90,250 रुपए है. ये सोना दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की सीट के नीचे छिपा हुआ था. इंडिगो फ्लाइट दुबई से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आई थी.