बाप रे! मोमोज खाने से 10 लोग बीमार और एक महिला की चली गई जान!
Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सड़क किनारे एक दुकान पर कथित तौर पर मोमोज खाने से 10 लोग बीमार हो गए, जबकि शहर में एक अन्य स्थान पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई.
Woman Dead after Eating Momos: पिछले कुछ सालों में मोमोज का क्रेज तेजी से बढ़ा है और यह एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड बन गया है. लेकिन, क्या कभी आपने सोचा है कि मोमोज खाने से किसी की जान जा सकती है? तेलंगाना में एक हैरान करने वाला मामला आया है, जहां मोमोज खाने से पहले 10 लोग बीमार हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सड़क किनारे एक दुकान पर कथित तौर पर मोमोज खाने से ये लोग बीमार हुए थे, जबकि जिस महिला की मौत हुई उसने एक अन्य स्थान पर मोमोज खाया था.
एक ही जगह बनाए गए थे मोमोज
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कथित पीड़ितों ने पिछले सप्ताह बंजारा हिल्स पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत एक ही विक्रेता द्वारा तैयार किए गए मोमोज खाए थे, लेकिन उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेचा गया था. मृतक महिला के परिवार के एक सदस्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मोमोज खाने के बाद वह बीमार पड़ गई और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि महिला के शव को दफना दिया गया है और उसकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर निर्णय अभी किया जाना बाकी है.
ये भी पढ़ें- केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान धमाका, 150 से ज्यादा घायल; 8 लोगों की हालत गंभीर
बिना लाइसेंस संचालित किए जा रहे थे स्टॉल
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पुलिस की मदद से रेहड़ी-पटरी वाले का पता लगाया और पाया कि यह बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था. अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों के नमूनों को विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेज दिया है और विक्रेता के व्यवसायिक परिचालन को रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)