हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में पुलिस ने एक सीरियल किलर (Serial Killer) को गिरफ्तार किया है, जिस पर 18 महिलाओं की हत्या का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस और शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. 45 वर्षीय सीरियल किलर को पुलिस पिछले काफी समय से तलाश रही थी. हाल ही में हुईं दो हत्याओं में भी पुलिस को उसकी भूमिका का शक है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई और अपराधों के सामने आने की संभावना है. 


पहले भी हुआ था Arrest


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद (Hyderabad) सिटी पुलिस की टास्क फोर्स और रचकोंडा पुलिस कमिशनरेट के अधिकारियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपी को दबोचा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स शहर में पत्थर काटने का काम करता है. इससे पहले भी उसे 21 मामलों में गिरफ्तार किया गया था. उनमें से 16 मामले हत्या के हैं, चार संपत्ति विवाद और एक मामला पुलिस गिरफ्त से भागने का है.


ये भी पढ़ें -Delhi Violence: 'लाल किले' में पुलिस पर जानलेवा हमला, पढ़िए ये Ground Report


VIDEO



2003 से कर रहा था Murder


पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की 21 साल की उम्र में शादी हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई. इस घटना का आरोपी के दिमाग पर गहरा असर हुआ और वो महिलाओं से नफरत करने लगा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स ने 2003 से ही महिलाओं के खिलाफ अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिया था. 


ऐसे देता था वारदात को अंजाम


आरोपी बेहद शातिर तरह से अपराधों को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक, वो अकेली महिलाओं को सेक्सुअल फेवर के लिए पैसा देने का लालच देता फिर उन्हें अपना शिकार बनाता था. आरोपी पहले खूब शराब पीता फिर महिलाओं की निर्मम हत्या करने के बाद उनका कीमती सामान लेकर फरार हो जाता. पुलिस को हाल ही में हुई दो महिलाओं की हत्या के मामले में भी आरोपी पर शक है. उसका कहना है कि पूछताछ जारी है और कुछ दूसरे मामले भी सामने आ सकते हैं.