नई दिल्ली: वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में बने बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट HTT 40 में उड़ान भरी. HTT 40 में लगभग एक घंटे की उड़ान के दौरान वायुसेनाध्यक्ष ने एयरक्राफ्ट को उड़ान के कई पैमानों पर परखा. ये एयरक्राफ्ट वायुसेना में शामिल होने के बाद ये बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट HPT 32 की जगह लेगा. एयर चीफ मार्शल भदौरिया पहले ऐसे वायुसेनाध्यक्ष बन गए हैं जिन्होंने किसी प्रोटोटाइप एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HTT 40 1100 हॉर्सपॉवर इंजन का टर्बोप्रोप एयरक्राफ्ट है जिसके बनाने की घोषणा 2012 में की गई थी. लेकिन उसी साल वायुसेना ने 75 पिलातुस (PILATUS PC 7) बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला किया और HTT 40 का भविष्य अनिश्चित कर दिया. 2015 में रक्षा मंत्रालय ने एक बार फिर HTT 40 में दिलचस्पी दिखाई और 68 एयरक्राफ्ट खरीदने का प्रस्ताव दिया. 


HAL ने फरवरी 2016 में पहला प्रोटोटाइप एय़रक्राफ्ट बना लिया और उसने मई में पहली उड़ान भरी. 30 मिनट की इस उड़ान में पायलट ने सर्किट सहित कई बेसिक फ्लाइंग टेस्ट पास किए. एक साल बाद मई 2017 में HTT 40 के दूसरे प्रोटोटाइप ने भी क़ामयाब उड़ान भरी. नवंबर 2018 में HTT 40 ने सबसे मुश्किल SPIN टेस्ट को भी क़ामयाबी से पास किया. 


इस साल सितंबर में HTT 40 ने पांच SPIN और 6 SPIN टेस्ट भी पास कर लिए. HAL के अधिकारियों का दावा है कि इस साल के अंत तक उन्हें INITIAL OPERATIONAL CLEARANCE मिल जाएगा और ऑर्डर मिलने के साल भर के अंदर पहला एयरक्राफ्ट वायुसेना को मिल जाएगा. HAL 2020 तक HTT 40 का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी में है.


ये भी देखें-: