नई दिल्ली: देश में हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन बहुत कम छात्र ही इसे क्लियर कर पाते हैं और इनमें से भी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) अफसर बनने वालों की संख्या काफी कम होती है. संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले महीने सीएसई 2020 फाइनल परीक्षा के परिणामों की घोषणा की थी, जिसमें दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन (Ankita Jain) ने भी सफलता हासिल की और ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल करते हुए आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने का सपना पूरा किया.


नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंकिता जैन (Ankita Jain) मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और वह बचपन से पढ़ाई में होशियार थीं. उन्होंने 12वीं के बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की.


ये भी पढ़ें- UPSC प्रीलिम्स में 2 बार फेल हुई लड़की, तीसरी बार में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; फिर बनी IAS



पहले तीन प्रयास में नहीं बन पाईं आईएएस


नौकरी छोड़ने के बाद अंकिता जैन (Ankita Jain) ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन शुरुआती तीन प्रयासों में उन्हें आईएएस बनने में सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में परीक्षा पास कर अपना सिविल सेवा का सपना पूरा कर लिया.


चौथे प्रयास में हासिल की तीसरी रैंक


अंकिता जैन (Ankita Jain) ने साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की थी और पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली. हालांकि उनकी रैंक अच्छी नहीं आई और इस वजह से उनका चयन आईएएस के लिए नहीं हो पाया और उन्होंने इंडियन अकाउंट सर्विस ज्वाइन कर ली. इसके साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी भी करती रहीं, लेकिन तीसरे प्रयास में वह परीक्षा पास नहीं कर पाईं. आखिरकार चौथे प्रयास में उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.



ये भी पढ़ें- हफ्ते में सिर्फ दो दिन करती थीं पढ़ाई, UPSC परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS


अंकिता जैन के पति हैं आईपीएस अफसर


अंकिता जैन (Ankita Jain) का फैमिली बैकग्राउंड सिविल सर्विस का रहा है और उनके पति अभिनव त्यागी आईपीएस ऑफिसर हैं. इसके अलावा खास बात यह है कि इस बार अंकिता की बहन वैशाली जैन (Vaishali Jain) ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया में 21वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनीं.


लाइव टीवी