COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IAS Officer Viral Video: बिहार की राजधानी पटना में बच्चियों की अवेयरनेस के लिए हुई एक वर्कशॉप में एक लड़की ने पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? इसके जवाब में एक सीनियर महिला आई ए एस अधिकारी ने कहा कि इस मांग का कोई अंत है. 


'कल को बोलेंगे...'


वे आगे बोलीं, '20-30 रुपए का सैनिटरी पैड दे सकते हैं. कल को जींस-पैंट दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं.


मुफ्त में देना पड़ेगा निरोध


आई ए एस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ​यहीं नहीं रुकीं. वे यह भी बोल गईं कि अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा. 


इस दौरान हुई ये बहस


मंगलवार को 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड' विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर