Jharkhand IAS Syed Riyaz Ahmed: झारखंड के खूंटी जिले के IAS अधिकारी सैयद रियाज अहमद (IAS Syed Riaz Ahmed) पर कानून का शिकंजा और कस गया है. रियाज अहमद फिलहाल एसडीएम पद पर तैनात हैं. आरोप है कि सैयद रियाज अहमद ने एक आईआईटियन छात्रा से छेड़खानी की और जबरदस्ती उसका किस लेकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. इस मामले में पीड़िता ने धारा 164 के तहत कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाए थे. जिसके बाद एसडीएम के ऊपर गैर-जमानती धाराओं के साथ 354, 354ए और 509 भी जोड़ दी गई हैं. इसके साथ ही एसडीएम सैयद रियाज अहमद को गिरफ्तार करके खूंटी जेल भेज दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी की छात्रा ने दी थी शिकायत


खूंटी जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि आईआईटी से पास आउट एक छात्रा ने आरोपी आईएएस के खिलाफ शिकायत दी थी. वह इंटर्नशिप के लिए खूंटी जिले मे आई थी. उसकी शिकायत के आधार पर 4 जुलाई की रात में आरोपी आईएएस के खिलाफ केस दर्ज किया गया. साथ ही एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल गठित कर आरोपी रियाज अहमद (IAS Syed Riaz Ahmed) को हिरासत में ले लिया गया था. महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच कर पीड़िता के बयान दर्ज किए और साथ ही कोर्ट में भी धारा-164 के तहत उसके बयान दर्ज करवाए गए. इसके आधार पर आरोपी आईएएस के खिलाफ धारा 354ए और 509 भी बढ़ा दी गई हैं. 


जेल भेजा गया आरोपी IAS रियाज अहमद 


डीसी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता को विशेष सुरक्षा के साथ रखा गया है. साथ ही आरोपी आईएएस को खूंटी जेल भेज दिया गया है. रियाज अहमद भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी हैं. इस मामले में अभी जांच जारी है. जांच के बाद कोर्ट में मामले की चार्जशीट पेश की जाएगी. राजस्थान में आईएएस के छेड़खानी मामले में फंसने का यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग आईएएस के बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं.


1 जुलाई को हुई थी शर्मनाक घटना


खूंटी के एसपी अमन कुमार के मुताबिक, 'हिमाचल प्रदेश के IIT की एक छात्रा बाकी सहपाठियो के साथ इंटर्नशिप के लिए जिले में आई थी. आईएएस सैयद रियाज अहमद (IAS Syed Riaz Ahmed) ने अपने सरकारी आवास पर उनके ग्रुप के लिए 1 जुलाई को एक पार्टी रखी थी. आरोप है कि जब छात्रा अपने साथियों के साथ 2 जुलाई की सुबह जब पार्टी से निकलने लगी तो मौके का फायदा उठाकर आईएएस अधिकारी ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़खानी की. इस दौरान आईएएस ने छात्रा के साथ जबरदस्ती किस किया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. छात्रा ने घटना की सूचना स्थानीय महिला थाना में दी लेकिन शुरुआत में पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई. इसके 2 दिन बाद 4 जुलाई को पीड़िता के बयान के आधार पर एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया. 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)


LIVE TV