नई दिल्‍ली: समय की पाबंदगी के मामले में दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट को दुनियां के शीर्ष 20 एयरपोर्ट में सबसे बेहतर माना गया है. आईजीआई एयरपोर्ट ने समय की पाबंदगी के मामले में अमेरिका के शिकागो, अटलांटा, लांस एंजेलिस, डल्‍स एयरपोर्ट से भी बेहतर माना गया है. इतना ही नहीं, आईजीआई एयरपोर्ट ने चीन के बीजिंग, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट और जापान के टोक्‍यो एयरपोर्ट को समय की पाबंदगी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. लंदन की ओएजी पंक्‍चुअलटी लीग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि अगस्‍त के महीने में आईजीआई एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करने वाली फ्लाइट का ऑन टाइम परफार्मेंस (ओटीपी) 82.9 फीसदी था. 


उड़ान के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट के भीतर टेक-ऑफ होने वाली फ्लाइट्स को ऑन टाइम माना जाता है. (फाइल फोटो)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IGIA से 82.9 फीसदी फ्लाइट्स का टेक-ऑफ समय पर 
ओएजी की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्‍त के महीने में आईजीआई एयरपोर्ट से कुल 19,748 फ्लाइट्स ने टेक-ऑफ किया था. जिसमें से 82.9 फीसदी फ्लाइट्स निर्धारित समय से 15 मिनट के भीतर अपने गंतव्‍य के लिए रवाना हो गईं थीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगस्‍त के महीने में शिकागो एयरपोर्ट से 71.6, अटलांट एयरपोर्ट से 79.5%, लॉस एंजेलिस से 78.3%, डल्‍स से 75%, बीजिंग से 66.9%, फ्रैंकफर्ट से 65% फ्लाइट्स समय पर रवाना हो सकीं. वहीं टोक्‍यो एयरपोर्ट से 80.7% और लंदन एयरपोर्ट से 70.4% फ्लाइट्स का टेक-ऑफ समय पर हुआ. उल्‍लेखनीय है कि उड़ान के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट के भीतर टेक-ऑफ होने वाली फ्लाइट्स को ऑन टाइम माना जाता है.


 39733 फ्लाट्स का परिचालन करने वाले शिकागो एयरपोर्ट से 2.3 फीसदी फ्लाइट गत माह कैंसिल हुई थीं. (फाइल फोटो)

फ्लाइट कैंसिलेशन के मामले में भी IGIA सबसे बेहतर
ओएजी की रिपोर्ट में आईजीआई एयरपोर्ट को फ्लाइट कैंसिलेशन के मामले में भी सबसे बेहतर माना गया है. बीते महीने आईजीआई एयरपार्ट से म‍हल 0.3 फीसदी फ्लाइट ही कैंसिल हुईं. फ्लाइट कैंसिलेशन और ओटीपी के मामले में मुंबई एयरपोर्ट को 49, बैंगलूरू एयरपोर्ट को 78, हैदराबाद एयरपोर्ट को 119 और चेन्‍नई एयरपोर्ट को 120वें पायदान पर रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बीते महीने, मुंबई से 0.5 फीसदी, बैंगलूरू से 1.1 फीसदी, हैदराबाद एयरपोर्ट से 0.4 फीसदी और चेन्‍नई एयरपोर्ट से 0.1 फीसदी फ्लाइट्स कैंसिल हुईं थीं. वहीं 39733 फ्लाट्स का परिचालन करने वाले शिकागो एयरपोर्ट से 2.3 फीसदी फ्लाइट गत माह कैंसिल हुई थीं.



ओटीपी में इंडिगो दुनिया में 16वें पायदान पर
समय की पाबंदगी के मामले में इंडिगो एयरलाइंस को दुनिया की 16वीं सबसे बेहतरीन एयरलाइंस माना गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अगस्‍त के महीने में इंडिगो ने 86.7 फीसदी उड़ाने समय पर पूरी की. रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडिगो एयरलाइंस ने बीते महीने 37,319 उड़ाने पूरी की हैं.