नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में फिलहाल दो दिनों से सर्दी से राहत है लेकिन ये ज्यादा नहीं रहने वाली. एक बार फिर दिल्ली की सर्दी बढ़ सकती है. नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार हैं जिससे दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले कुछ दिनों में पारा और गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में बारिश होने की भी संभावना है.


पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण इसमें अगले दो दिन में हल्की बढ़ोतरी होने का भी अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. IMD के एक अधिकारी ने कहा, ‘नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस शुक्रवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू करेगा. इसलिए दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है.’ उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पश्चिमी हिमालय के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है. बर्फ से ढ़के पहाड़ों से सर्द, शुष्क हवाओं के आने से सोमवार तक तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है.


यह भी पढ़ें: Weather Update: इस बार झेलना होगा सामान्य से ज्यादा सर्दी का सितम, जान लीजिए ये वजह


VIDEO



एयर क्वालिटी में होगा सुधार


IMD के मुताबिक तेज हवा चलने से शहर की एयर क्वालिटी (Air Quality) में सुधार का अनुमान है. दिल्ली में सुबह नौ बजे AQI 304 दर्ज किया गया था. बुधवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 283 , मंगलवार का 404, सोमवार का 372 और रविवार का 347 था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. इस महीने दिल्ली की एयर क्वालिटी छह बार ‘गंभीर’ श्रेणी में रही है.


LIVE TV