Weather News

alt
Viral Video : मानसून आने में देरी और भीषण गर्मी से जहां एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं धान की फसल की नर्सरी बारिश ना होने से सूख रही है. ऐसे में महाराजगंज जनपद के निचलौल ब्लॉक के कटहरी गांव में कीचड़ से सने कुछ युवकों ने अनोखे ढ़ंग से प्रार्थना की. वहीं एक युवक ने इंद्र भगवान को फोन लगाकर बारिश कराने की गुजारिश की किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ गांव के युवक कीचड़ में लोट कर अपने को सूखा शैतान बता रहे हैं वहीं एक पंपिंग सेट से सिंचाई करते समय एक युवक इंद्र भगवान को फोन लगाकर बारिश कराने की मांग कर रहा है. हालांकि, जी मीडिया वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है देखिए वीडियो-
Jun 7,2023, 18:24 PM IST
alt
May 25,2023, 17:45 PM IST
Read More

Trending news