IMD Winter and Snowfall Alert of 13 October 2023: उत्तर भारत के सभी चार पहाड़ी राज्यों में बारिश और गरज के साथ बौछारों का दौर शुरू होने वाला है. मौसम में यह बदलाव इस वीकेंड से शुरू होकर अगले सप्ताह के मध्य तक जारी रहेगा. खासकर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ज्यादा बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. इन राज्यों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग तीव्रता की बर्फबारी होगी. इसके साथ ही इन उत्तर भारत के इन पहाड़ी राज्यों में शीत ऋतु का भी आगमन हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश-बर्फबारी से कांपेंगे पहाड़ी राज्य


प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में 13 अक्टूबर (Weather 13 October 2023) यानी शनिवार से बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा. इस दौरान घाटियों में जोरदार बारिश होगी और ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरेगी. इसकी तीव्रता 15- 16 अक्टूबर को चरम पर होगा. मौसम में यह बदलाव 17 अक्टबर तक रहेगा. इसके बाद 18 अक्टूबर को मौसम साफ रह रह सकता है. हालांकि 19-20 अक्टूबर को फिर से मौसम खराब हो सकता है हालांकि इसका असर पहले की तुलना में कम रहेगा. 


दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक अगर आज के मौसम की जाए तो दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, भोपाल, जयपुर, चंडीगढ़ में आज (Weather 13 October 2023) आसमान साफ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी बारिश के कोई आसार नहीं है. इन समुद्र तटीय शहरों में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 


यूपी में इस दस्तक देने जा रही है ठंड


यूपी के नोएडा-गाजियाबाद में 12 से 14 अक्टूबर तक मौसम शुष्क (Weather 13 October 2023) रहेगा. इस दौरान दोपहर में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. हालांकि 15 अक्टूबर यानी पहले नवरात्र को बदल सकता है. नोएडा-गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी में 15 से 17 अक्टूबर तक बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. इसके साथ ही लोगों को दिन में भी ठंड का अहसास होना शुरू हो जाएगा. मौसम में यह बदलाव होने से तापमान में 2- 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ जाएगी.