Pakistani Independence Day: जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मुल्क के 77वें स्वतंत्रता दिवस के लिए पहले से रिकॉर्ड किए गए भाषण में कहा कि पाकिस्तानियों को इंसाफ और बराबरी के लिए संघर्ष करना चाहिए. भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तीन साल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान अल्लामा इकबाल और मोहम्मद अली जिन्ना का एक ख्वाब था, जिनका पूरा संघर्ष मदीना जैसी रियासत स्थापित करके मुसलमानों को आजाद कराना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे अहम बात इंसाफ और बराबरी की थी


इमरान खान ने कहा कि उन्होंने ऐसे पाकिस्तान का ख्वाब देखा था जहां सबसे अहम बात इंसाफ और बराबरी की थी और कानून समाज के कमजोर तबके को ताकतवर लोगों से बचाता. पूर्व क्रिकेटर इमारान ने कहा कि वही समाज फलता-फूलता है जो इंसाफ को अहमियत देता है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तान में योग्ताओं को बढ़ावा देने वाला न्याय हो तो मुल्क के लोगों को अन्य देशों में मौके तलाश करने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि योग्यता और इंसाफ मिलकर पाकिस्तान में खुशहाली लाएंगे.


इमरान पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद समेत कई आरोप


70 वर्षीय नेता ने पाकिस्तानियों से अपने मुल्क की बेहतरी के लिए संघर्ष करने की अपील की. तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद खान अटक जेल में हैं. ‘द न्यूज’ की खबर के मुताबिक, PTI की कोर कमेटी ने सोमवार को चिंता व्यक्त की कि इमरान खान को स्लो प्वाइजन दिया जा सकता है और मांग की कि उन्हें फौरन घर का बना खाना और पानी मुहैया कराने की व्यवस्था की जाए. पीटीआई ने खान की जमानत याचिका की सुनवाई में देरी की भी कड़ी निंदा की है. इमरान खान भ्रष्टाचार और आतंकवाद समेत कई आरोपों का सामना कर रहे हैं.


(इनपुट: एजेंसी)