`धूम` स्टाइल में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
दिल्ली में दो चोरों को गिरफ्तार गिया गया है, जो बिल्कुल धूम फिल्म से प्रेरित होकर क्राइम को अंजाम देते थे. गिरफ्तार होने के बाद दोनों ने यह कबुल किया है, पुलिस को दोनों ने कई बार चकमा दिया, लेकिन आखिरकार गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने फिल्म ‘धूम’ से प्रेरित दो हथियार बंद चोरों को नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया. दोनों चोर महंगी रेसिंग बाइक पर सवार होकर चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इससे पहले भी ये दोनों कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
धूम फिल्म से थे प्रभावित
पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि वे बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ से प्रभावित थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नबी करीम निवासी अर्जुन (25) और किशनगंज निवासी भरत (22) के रूप में हुई है. वे अपने परिवार से दूर शास्त्री नगर के कश्मीरी बाग इलाके में किराये के कमरे में रहते थे, ताकि गिरफ्तारी से बच सकें, लेकिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास वाहनों की नियमित जांच के दौरान वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शुक्रवार की शाम करीब 6.15 बजे एक स्कूटी पर सवार इन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया.
कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि जब दोनों ने पुलिस बैरियर को देखा तो उन्होंने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की,लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बॉलीवुड फिल्म 'धूम' से प्रेरित थे.
देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ इतने मोबाइल फोन बरामद
उन्होंने उत्तर,उत्तर-पश्चिम, मध्य और बाहरी जिलों में अपनी रेसिंग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कई चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 10 महंगे मोबाइल फोन और दो रेसिंग मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.
(इनपुट-भाषा)
लाइव टीवी