नई दिल्ली: भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा है कि देश में पांच दिनों में दूसरी बार शनिवार को कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा डोज दी गई हैं और अब तक कुल 65 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.


एक दिन में 1.09 करोड़ डोज का रिकॉर्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Madaviya) ने बताया कि शाम छह बजे तक भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा 1.09 करोड़ डोज लगाने का रिकॉर्ड हासिल किया गया. उन्होंने पांच दिनों के अंदर दूसरी बार एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाये जाने की इस उपलब्धि (Vaccination Milestone) के लिए पूरे देश की तारीफ की है. 



स्वास्थ्य मंत्री ने 50 करोड़ से अधिक पहली डोज (First Vaccine Dose) लगाये जाने की ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में मदद पहुंचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स और लोगों की लगन की भी तारीफ की.


स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई


मंत्री ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत एक अन्य उपलब्धि हासिल की गई साथ ही 50 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद पहुंचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स और लोगों की लगन की तारीफ करता हूं.’


उन्होंने लिखा, ‘बधाई, भारत ने आज कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज लगाईं. शाम छह बजे तक 1.09 करोड़ डोज लगाने का एक दिन का सर्वाधिक रिकॉर्ड, गिनती अभी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना का जोरदार ढंग से मुकाबला कर रहा है.’


ऐसे बढ़ा वैक्सीनेशन कैंपेन


भारत को 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने में 85 दिन लगे और फिर 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 45 दिन लगे. साथ ही 30 करोड़ तक पहुंचने में और 29 दिन लगे और देश को 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में बाद के 24 दिन लगे थे. छह अगस्त को 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए 20 और दिन लगे. उसने 25 अगस्त को 60 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए 19 दिन और लिये थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत के कोरोना वैक्सीनेशन ने आज 65 करोड़ (65,12,14,767) के ऐतिहासिक पड़ाव को पार कर लिया है.’देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद इस आंकड़े के बढ़ने की संभावना है. मंत्रालय ने शाम सात बजे के अंतरिम आंकड़े के अनुसार बताया कि तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 18-44 साल के उम्रवर्ग के 25,32,89,059 लोग पहली डोज और 2,85,62,650 लोग दोनों डोज ले चुके हैं.


एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार पिछले एक सप्ताह में भारत में रोजाना टीके की औसतन 74.09 लाख डोज लगाई गईं. सूत्र ने कहा, ‘भारत रोजाना वैक्सीन की डोज लगाये जाने के आंकड़े के लिहाज से काफी आगे है और उसके बाद ब्राजील में प्रति दिन 17.04 लाख डोज लगाये जाते हैं.’


अमेरिका और चीन से भी आगे


सूत्र ने कहा कि भारत 114 दिनों की छोटी अवधि में 14 करोड़ खुराक लगा चुका था जो विश्व रिकॉर्ड है. अमेरिका को इतनी ही डोज लगाने में 115 और चीन को 119 दिन लगे. सूत्र ने कहा कि इससे पहले 27 अगस्त को भारत में एक दिन में कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई थीं, यह न्यूजीलैंड की पूरी आबादी को दो बार डोज लगाने जैसा है.


ये भी पढ़ें: इस शहर में नॉनवेज पर लगा बैन, नहीं मिलेगी शराब; मुख्यमंत्री ने किया ऐलान


देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और इसकी शुरुआत हेल्थ वर्कर्स से की गई थी. फिर उसमें दो फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल किये गये. एक मार्च से अगले चरण में 60 साल के ऊपर और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल के ऊपर के लोग शामिल किये गये थे.


इसके बाद एक अप्रैल से इस अभियान में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को जोड़ लिया गया. फिर एक मई को टीकाकरण का विस्तार करके सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया.