नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus) का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में 83 हजार से ज्यादा रिकॉर्ड नए केस सामने आए. इसी के साथ, देश में कोरोन मरीजों की संख्या 38 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. 83,883 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38,53,407 हो गई है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,043 लोगों की मौत हुई है. अब तक 67,376 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से जा चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 8,15,538 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और 29,70,493 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.  पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2,02,048 संक्रमण के नए मरीज सामने आए जो कि देश में किसी राज्य में सबसे ज्यादा हैं.  


झारखंड में कोरोना से 10 और मौतें, 1029 नए मरीज
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1029 नए मामले आए तथा 10 मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 44,862 हो गए और मृतक संख्या 438 पहुंच गई. राज्य के 44,862 संक्रमितों में से 29,747 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 14,677 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.  


छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 1916 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 1916 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,303 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर शोभा सोनी की इलाज के दौरान रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मृत्यु हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 300 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 12,677 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 155 लोगों की मौत हुई है. 


LIVE टीवी: