India Covid Update: डराने लगा कोरोना! 109 दिन बाद 24 घंटे में आए 12 हजार से ज्यादा केस
India Covid Update: देश में कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोविड केस का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंचा है. सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.
India Covid Update: देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना मामले 8 हजार से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच कोरोना का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है.
एक दिन में आए 12,213 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 12,213 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले कोरोना केस में 38.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 58,215 पहुंच गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है.
एक दिन में कोरोना केस में 38.4 फीसदी का इजाफा
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से कुल 11 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 7,624 लोग कोविड से रिकवर हो गए. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए थे. एक दिन में कोरोना मामलों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा केस
देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है जबकि दो संक्रमितों की इस अवधि में मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं.
दिल्ली में भी कोरोना मामलों में इजाफा
वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई.
LIVE TV