नई दिल्ली: घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लोगों को बचाने के लिए भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन भारत ने इस रेस में अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है.


85 दिनों में 10 करोड़ वैक्सीन का यूज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए बताया, 'भारत में मात्र 85 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं, जबकि अमेरिका (America) में सिर्फ 9.20 करोड़ और चीन (China) में 6.14 करोड़ खुराक ही दी गई हैं.' लिहाजा भारत ने सुपर पावर अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है और खुद वैक्सीनेशन के मामले में सुपर पावर देश बन गया है.



ये भी पढ़ें:- कोरोना: सर्वदलीय बैठक में नहीं बनी Lockdown पर सहमति, अब उद्धव लेंगे आखिरी फैसला


शुक्रवार को 9.78 करोड़ पर था आंकड़ा


पीआईबी से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम 8 बजे तक भारत में कुल 9,78,71,045 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थीं. इसमें 89 लाख 87 हजार 818 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. जबकि 54 लाख 78,562 स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके हैं. इसी तरह 98 लाख 65 हजार 504 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज और 46,56,236 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की दूसरी डोज दे दी गई है. 


ये भी पढ़ें:- Maruti Suzuki की इन 10 गाड़ियों पर मिल रहा 57 हजार तक का डिस्काउंट


45 से 60 वर्ष के इतने लोगों ने लगवाई वैक्सीन


उधर, 45 वर्ष से 59 वर्ष की उम्र के 2,81,30,126 लोगों ने कोरोना की पहली डोज ले ली है. जबकि 5,79,276 लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज भी दी जा चुके है. वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,85,92,532 लोग पहली खुराक और 15,80,991 लोग दूसरी खुराक ले चुकें हैं.


ये भी पढ़ें:- देश में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1.45 लाख नए मरीज, 794 लोगों की मौत


क्या कहते हैं 84वें दिन के आंकड़े?


रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के 84वें दिन शाम 8 बजे तक कुल 32,16,949 वैक्सीन की खुराक दी गई. इनमें से 28,24,066 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 3,92,883 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है. इसी के साथ देश में दी गई कोविड-19 वैक्सीन की खुराकों की कुल संख्या 9.78 करोड़ से अधिक हो गई है थी. जिसने शनिवार यानी 10 अप्रैल को 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.


LIVE TV