भारत में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. सिर्फ 24 घंटे में 1.45 लाख नए मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 794 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से 87% मौतें सिर्फ 10 राज्यों में हुई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देशभर में आज 1 लाख 45 हजार 384 से कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस के कारण 794 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना की बेकाबू हो रही रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई जगह नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है, जबकि कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कोरोना पर जानकारी शेयर करते हुए बताया, 'पिछले 24 घंटे में कोरोना से 794 मौतें हुई हैं. सिर्फ 10 राज्यों में ही 86.78% मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 301 मौतें हुई हैं. छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक मे 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, यूपी में 36, राजस्थान में 32 और तमिलनाडु-मध्य प्रदेश में 23-23 मौतें हुई हैं.'
Ten States account for 86.78% of the new deaths. pic.twitter.com/Ef1VfP1J5J
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 10, 2021
ट्वीट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों/केंद्र शासिल प्रदेशों से मौत की कोई खबर नहीं आई है. ये 12 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं- पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश हैं.
मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के 45.65 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ 10 राज्यों में मौजूद हैं. इसमें पुणे नंबर 1 पर हैं. इसके बाद मुंबई, थाणे, नागपुर, बेंगलुरु, नासिक, दिल्ली, रायपुर, दुर्ग, औरंगाबाद का नाम शामिल है.
Ten districts account for 45.65% of the total active cases in the country. pic.twitter.com/9ebQHgHa11
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 10, 2021
UP की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,787 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 48 लोगों की मौत हो गई है. यानी हर 1 घंटे में 2 लोगों की मौत हो रही है. हालात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 4, 059 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 मौत हो गई. इसी के साथ प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना की रफ्तार तेज बनी हुई है. हालांकि इस दौरान 2,207 मरीज कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए हैं. अभी तक यूपी में कुल 6,76, 739 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,131 नए मामले सामने आए हैं और 65 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक 20,666 लोगों ने अपना टेस्ट करावाया है और 2, 837 मरीज ठीक हुए हैं. नागपुर में फिलहाल 51,576 एक्टिव मामले हैं. नागपुर में अभी तक कुल 2,71,355 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें से 2,14,073 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जबकि 5,706 लोगों की मौत हो गई है. इस वक्त जिले में 51,576 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं.
VIDEO-