नई दिल्ली: असाइनमेंट वीजा (Assignment Visa) को लेकर पाकिस्तान के साथ हुए मतभेदों के बाद भारत (India) ने इस्लामाबाद (Islamabad) में स्थित उच्चायोग (High Commission) के स्टाफ के कुछ सदस्यों को वापस बुला लिया है. भारत ने कई बार उच्‍चायोग में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए वीजा का आवेदन दिया था, लेकिन पाकिस्‍तान द्वारा आना-कानी करने के बाद भारत ने यह सख्‍त कदम उठाया है. इससे दोनों देशों के बीच तल्खियां और बढ़ सकती हैं. 


2 साल से जारी नहीं किया वीजा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्‍तान ने पिछले 2 साल से भारतीय अधिकारियों को वीजा जारी नहीं किया है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक भारत ने पाकिस्‍तान का यह रवैया देखते हुए उच्‍चायोग के स्‍टॉफ के कुछ सदस्‍यों को वापस बुला लिया है.  पाकिस्तान ने पिछले साल भारतीय उच्‍चायोग के प्रभारी सुरेश कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी, लेकिन उसके बाद उसने जयंत खोबरागड़े को वीजा देने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर इस्लामाबाद ने कहा था कि जब दोनों देशों के संबंधों को डाउनग्रेड किया गया है तो ऐसे में खोबरागड़े मिशन की जिम्‍मेदारी संभालने के लिहाज से बहुत वरिष्ठ हैं.


यह भी पढ़ें: Pakistan ने Ban किया TikTok Account, तो भड़क गईं Mia Khalifa, Imran khan को बनाया निशाना


अधिकारियों की वापसी से काम पर असर 


भारत द्वारा उच्‍चायोग के अधिकारियों को वापस बुलाए जाने भारतीय उच्चायोग के रोजमर्रा के कामकाज पर असर पड़ेगा. पिछले साल ही संबंधों को डाउनग्रेड करने के भारत के फैसले के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने मिशन का स्‍टॉफ आधा कर दिया था. 


आर्टिकल 370 हटने के बाद से बदली चीजें  


2019 में भारत ने जब से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाया है, तब से ही पाकिस्तान का रवैया काफी बदल गया है. उसी समय पाकिस्‍तान ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था और फिर भारत को भी ऐसा ही करना पड़ा था. गौरतलब है कि फरवरी में दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में सभी समझौतों और संघर्ष विराम का कड़ाई से पालन करने के लिए सहमति जताई थी. 


VIDEO-