Arshdeep Singh Gill Dalla: विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को कनाडा से खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डल्ला को 'भारत में न्याय का सामना करने' के लिए सौंपने की बात कही है. सीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडाई अधिकारियों ने मिल्टन, ओंटारियो में एक हिंसक गोलीबारी की घटना के बाद नामित खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डल्ला को गिरफ्तार किया है. कनाडा में नामित आतंकवादी अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,'हाल ही में हुई गिरफ्तारी के मद्देनजर, हमारी एजेंसियां ​​प्रत्यर्पण अनुरोध पर आगे बढ़ेंगी.'


विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणधीर जायसवाल ने आगे कहा,'भारत में अर्श डल्ला के क्रिमिनल रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसके शामिल होने  को देखते हुए, यह उम्मीद की जाती है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा.' सीटीवी पर एड्रियन घोब्रियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डल्ला पर 28 अक्टूबर को ओंटारियो में हुई गोलीबारी से संबंधित एक मामले में आरोप लगाया गया है. विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,'हमने 10 नवंबर से ही खालिस्तान टाइगर फोर्स के वास्तविक प्रमुख घोषित अपराधी ​​डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी के बारे में मीडिया में खबरें देखी हैं. कनाडा के मीडिया ने गिरफ्तारी के बारे में व्यापक रूप से रिपोर्ट की है. हम समझते हैं कि ओंटारियो कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया है.'


यह भी पढ़ें: Baba Siddique: गोली मारने के बाद 30 मिनट तक अस्पताल के बाहर क्यों खड़ा रहा शूटर? जानें क्या था आगे का प्लान


50 से ज्यादा मामलों में अपराधी है अर्शदीप


डल्ला हरदीप सिंह निज्जर का करीबी सहयोगी है, जिसकी जून 2023 में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी. अर्श डल्ला हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और आतंकी गतिविधियों समेत आतंकी वित्तपोषण के 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है. मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. विज्ञप्ति में आगे कहा गया है,'उसे 2023 में भारत में एक व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था. जुलाई 2023 में भारत ने कनाडा सरकार से उसकी प्रोविजनल गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया था. हालांकि इसे अस्वीकार कर दिया गया था.' 


पहले भी कनाडा से अनुरोध कर चुका है भारत:


जनवरी 2023 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत 'आतंकवादी' घोषित किया था. वह भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में एक है. अर्श डल्ला के संदिग्ध आवासीय पते, भारत में उसके वित्तीय लेन-देन, चल/अचल संपत्तियों, मोबाइल नंबरों वगैरह की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (एमएलएटी) के तहत कनाडा को एक अलग अनुरोध भी भेजा गया था, जो सभी जनवरी 2023 में कनाडाई अधिकारियों को प्रदान किए गए थे. इसके बाद दिसंबर 2023 में कनाडा के न्याय विभाग ने मामले पर अतिरिक्त जानकारी मांगी. जिनका जवाब इसी साल मार्च में भेजा गया.


यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में नई-नवेली दुल्हन से 4 लोग करते रहे छेड़खानी, पति ने किया विरोध तो बेल्ट से जमकर पीटा


2018 में कनाडा गया थआ दल्ला:


एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्शदीप अर्शदीप सिंह का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था और मोगा के डाला गांव में रहता थआ. डल्ला 2018 में पंजाब से कनाडा आया था और सरे में रहता था, जिसमें कहा गया था कि वह डल्ला लखबीर गिरोह का कथित मुखिया है, जिस पर पंजाब में हिंसक जबरन वसूली के लिए कनाडा को आधार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप है. विदेश मंत्रालय का अनुरोध भारत और कनाडा के बीच तनाव के बीच आया है, जिसमें भारत ने निज्जर की हत्या में शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है.