नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के पहले दो चरणों में 1,65,000 से ज्यादा भारतीयों के स्वदेश लौट जाने के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को उसका तीसरा चरण शुरू किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा चरण 2 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा.


उन्होंने कहा कि निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी. इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानें होंगी.


उन्होंने कहा कि भारी मांग को ध्यान में रखकर अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई हैं.


ये भी पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टरों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, DMA ने गृहमंत्री से की ये मांग


प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं.


(इनपुट- भाषा)


ये वीडियो भी देखें-