Jammu-Kashmir: सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के लिए अत्याधुनिक सेंसर एवं सीसीटीवी कैमरा प्रौद्योगिकी पर आधारित स्मार्ट बाड़ लगाई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने अखनूर और पुंछ सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा करने वाले पत्रकारों के एक समूह को बताया कि इससे सीमा सुरक्षा एवं निगरानी और मजबूत हुई है.


उन्होंने कहा कि स्मार्ट बाड़ उन्नत प्रौद्योगिकी का हिस्सा है, जिसे सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपने अभियानों में एकीकृत किया है.


बर्तवाल ने कहा कि अत्याधुनिक सेंसर और सीसीटीवी कैमरों से बचकर निकलना बहुत मुश्किल है, क्योंकि ये थोड़ी-सी भी हलचल को पकड़ लेते हैं और तुरंत नियंत्रण केंद्र को अलर्ट भेजते हैं.


एलओसी को सुरक्षित करने के लिए इस्तेमाल की जा रही प्रौद्योगिकी और उपकरणों का भी इस दौरान प्रदर्शन किया गया.


लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल ने कहा, 'पारंपरिक तरीकों और नवाचार का अंतर्संबंध आधुनिक भारतीय सैनिक की बहुआयामी भूमिका की एक व्यापक तस्वीर पेश करता है.'


उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगाकर, सैनिक सम्मान, कर्तव्य और बलिदान के मूल्यों का उदाहरण देते हैं, जो उनकी सेवा का आधार हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)