India Weather Update: समूचे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर से लोगों का जीना मुहाल हो गया. इतनी ठंड के बावजूद भी लोगों के पसंदीदा घूमने की जगह श्रीनगर और शिमला में इस बार 'व्हाइट क्रिसमस' का नजारा नहीं देखने को मिला. ऐसा बर्फबारी नहीं होने के कारण हुआ, जिससे पर्यटकों में निराशा देखने को मिली. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस माइनस में तापमान दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली और अन्य राज्यों का हाल


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो क्रिसमस के दिन अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला. पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर


कश्मीर घाटी इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ के 40 दिनों के दौर से गुजर रही है. इस दौरान तापमान में भारी गिरावट होती है. घाटी में कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई है, जिससे जल आपूर्ति बाधित हो रही है. डल झील भी इस ठंड से अछूती नहीं रही. हालांकि, इस बार श्रीनगर में क्रिसमस पर बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक निराश हुए.


हिमाचल में सड़कों और बिजली आपूर्ति पर असर


हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 226 सड़कें बंद हो गई हैं. शिमला जिले में सबसे अधिक 123 सड़कें बाधित हुईं. इसके अलावा, 173 ट्रांसफॉर्मर खराब होने से राज्य के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. हालांकि, शिमला में तेज धूप निकलने से स्थानीय लोग और पर्यटक 'व्हाइट क्रिसमस' का लुत्फ नहीं उठा सके.


राजस्थान और यूपी में कोहरे का कहर


राजस्थान के कई इलाके घने कोहरे से ढके रहे. पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और पश्चिमी राजस्थान में ‘ठंडे दिन’ का अनुभव हुआ. उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और कोहरे ने ठंड को और बढ़ा दिया. लखनऊ में बुधवार सुबह 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई.


मौसम विभाग का पूर्वानुमान


मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 27 दिसंबर से बारिश फिर से शुरू हो सकती है. कश्मीर में अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के शिमला और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार से रविवार के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.


पर्यटकों की निराशा


श्रीनगर घूमने आए जम्मू के पर्यटक पूनम ने कहा, "हमने यहां खूब मजे किए, लेकिन बर्फबारी न होने से थोड़ी निराशा हुई. कश्मीर का 'व्हाइट क्रिसमस' बहुत खास होता है." लोगों ने ठंड के बावजूद मौसम का आनंद लिया और बर्फबारी के लिए प्रार्थना की.


(एजेंसी इनपुट के साथ)