West Bengal: पश्चिम बंगाल के कलाइकुंडा से एक बुरी खबर सामने आई है. इंडियन एयरफोर्स का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है. विमान जहां क्रैश हुआ वहां कोई बसावट नहीं थी. हादसे में किसी आम नागरिक को भी नुकसान नहीं हुआ है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार को बताया कि ट्रेनिंग के दौरान एक हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना एक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुई. हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. दोनों पायलट समय पर विमान से कूद गए और सुरक्षित हैं. हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है.