Operation All out Jammu-Kashmir: कश्मीर (Kashmir) में इस साल की शुरुआत से अभी तक आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने 100 आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें से सबसे अधिक 63 आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से नाता रखते थे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.


ऑपरेशन जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों ने कहा, ‘सुरक्षा बलों ने कश्मीर में इस साल की शुरुआत से अभी तक 29 विदेशी आतंकवादियों समेत कुल 100 आतंकवादियों को मार गिराया है.’ ऑपरेशन आल आउट भी जारी है. घाटी में ढूंढ़ कर आतंकवादियों को ढेर किया जा रहा है. सुरक्षा बलों के हर अभियान को कामयाबी मिल रही है.


ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर आया रॉबर्ट वाड्रा का बयान, कही ये बड़ी बात


पिछले साल की तुलना में दोगुनी कामयाबी


उन्होंने बताया कि यह पिछले वर्ष इस दौरान मारे गए आंतकवादियों की संख्या से दोगुना है. अधिकारियों ने कहा, ‘पिछले साल पहले पांच महीनों और 12 दिन में आतंकवाद रोधी अभियानों में एक विदेशी आतंकवादी सहित 50 आतंकवादी मारे गए थे.’


ये भी पढ़ें- Prophet Row: प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों पर कुवैत सरकार का एक्शन, वापस भेजे जाएंगे भारत


उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से 63 आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे, जबकि 24 अन्य जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.


(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा के साथ)


LIVE TV