नई दिल्ली: सेना का एक गश्ती दल लगभग 18 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में शनिवार को हुए हिमस्खलन में फंस गया, जिसके बाद दो जवानों की मौत हो गई. भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, "सेना के गश्ती दल के बाद एक हिमस्खलन बचाव दल (ART) तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और अपने सभी सदस्यों का पता लगाने और उन्हें बाहर निकालने में कामयाब रहा."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान में कहा गया है, "हिमस्खलन की चपेट में आए जवानों को बचाने के लिए तुरंत सेना के हेलीकॉप्टर को मौके पर भेजा गया. हालांकि, मेडिकल टीम के पूरे प्रयासों के बावजूद दो जवानों को नहीं बचाया जा सका."


18 नवंबर को भी सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी सेक्टर में हुए हिमस्खलन में चार जवानों और दो नागरिकों की मौत हो गई थी.