नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से हो रही डॉक्टरों की मौतों पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमए का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकना है तो डॉक्टरों को सबसे पहले अपना ख्याल रखना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएमए ने कहा कि कोरोना के मामले कम हों इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले डॉक्टर अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. फ्रंटलाइन पर खड़े डॉक्टर ही बीमार पड़ते रहे तो स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा जाएंगी.


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक डाटा जारी करके कहा कि देश में 99 डॉक्टरों की जान कोरोना मरीजों के इलाज करने के दौरान चली गई. आईएमए के डाटा के मुताबिक 1302 डॉक्टर ड्यूटी के दौरान में कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं जिनमें से 99 की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें- देश में कोरोना की खौफनाक रफ्तार, 24 घंटे में पहली बार 30 हजार से ज्यादा केस


जिन 99 डॉक्टरों की जान गई उनमें से 73 डॉक्टर 50 वर्ष से ऊपर के थे. 19 डॉक्टरों की उम्र 35 से 50 के बीच थी जबकि 7 ऐसे भी थे जिनकी उम्र 35 से कम थी. वहीं संक्रमित हुए 1302 डॉक्टरों में 586 प्रैक्टिसिंग डॉक्टर, 566 रेजिडेंट डॉक्टर और 150 हाउस सर्जन हैं.


LIVE TV