देश में कोरोना की खौफनाक रफ्तार, 24 घंटे में पहली बार 30 हजार से ज्यादा केस
Advertisement
trendingNow1712288

देश में कोरोना की खौफनाक रफ्तार, 24 घंटे में पहली बार 30 हजार से ज्यादा केस

कोरोना की खौफनाक रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई.

हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का औसत भी सबसे बेहतर है.

नई दिल्ली: कोरोना की खौफनाक रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई. पिछले 24 घंटे में 32695 मामले सामने आए हैं और 606 मरीजों की मौत हुई है. देश में
कोरोना वायरस के कुल मामले साढ़े 9 लाख से अधिक हो गए हैं. देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 9, 68, 876 हो गई है. अब तक 24915 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का औसत भी सबसे बेहतर है. रिकवरी रेट बढ़कर 63.25% हो गया है. अब तक 6,12,814 मरीज इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 

कोरोना तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड 
देश में कोरोना सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले ‌चार दिन से लगातार 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे और आज 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 7,975 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,75,640 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 233 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,928 हो गई है. 

कोविड-19 से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि कोविड-19 से देश में 99 डॉक्टरों की मौत हुई है. आईएमए के राष्ट्रीय कोविड रजिस्ट्री डाटा के मुताबिक कोविड-19 से कुल 1302 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. इसमें 99 डॉक्टरों की मौत हो गई है. मृतकों में 73 डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक थी, 19 की उम्र 35-40 के बीच थी और सात डॉक्टर 35 साल से कम उम्र के थे. 

ये भी देखें-

आईएमए ने कहा है, "आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि कोविड-19 से वरिष्ठ और युवा डॉक्टर समान रूप से संक्रमित हो रहे हैं. वरिष्ठों के बीच मृत्यु दर ज्यादा है। इससे सबक लेने की जरूरत है। अस्पताल के भीतर नियम और अनुशासन का पालन होना चाहिए." 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news