Indian Railway terminates officers due to non performance: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इतिहास में विभाग ने अपने अधिकारियों के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने 19 अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने खराब प्रदर्शन करने वाले और अक्षम अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए सरकारी सेवकों की समय समीक्षा (Periodic Review) के तहत केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियम, 1972 की धारा 56(J)/(I), नियम 48 के तहत कुछ समय पहले बर्खास्त करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है.


इस स्तर तक गिरी गाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक कार्रवाई में जो 19 अफसर नौकरी से बाहर किए गए हैं उनमें 10 ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) स्तर के अधिकारी बताए जा रहे हैं. ये सभी अधिकारी पश्चिमी रेलवे, एमसीएफ, मध्य रेलवे, सीएलडब्ल्यू, नार्थ फ्रंट रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पश्चिमी रेलवे, डीएलडब्ल्यू, उत्तर मध्य रेलवे, आरडीएसओ, ईडी सेल का सेलेक्शन ग्रेट और उत्तर रेलवे में विभिन्न पदों पर तैनात थे.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand: मां-बाप ने बेटे-बहू पर किया केस, कहा- सालभर में दादा-दादी बनाओ, नहीं तो...


अब तक 77 अफसरों ने लिया वीआरएस


खासबात ये है कि अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) के केंद्रीय रेल मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद से अब तक करीब 77 अधिकारियों ने वीआरएस (VRS) ले लिया है. सूत्रों के अनुसार पिछले 11 महीने में 96 अधिकारियों को वीआरएस दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Rajgarh Violence : राजगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी और पथराव से बिगड़े हालत


नहीं बरती जाएगी जरा भी लापरवाही


दरअसल इस तरह की कार्रवाई से मंत्रालय और केंद्र सरकार की ओर से साफ का साफ संदेश है कि काम के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इन नियमों के तहत सरकार काम की समीक्षा कर जबरिया वीआरएस भी दे सकती है. बताते चलें कि रेल मंत्री वैष्णव ने पिछले महीने खजुराहो में रेलवे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि जो भी अधिकारी काम नहीं कर सकते, वो VRS लेकर घर बैठ जाएं अन्यथा उन्हें बर्खास्त किया जाएगा. ये बात उन्होंने तब कही थी, जब ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना में हो रही देरी को लेकर कुछ रेलवे अधिकारी सीधी जिले की सांसद रीति पाठक से प्राप्त सुझावों पर जानकारी और उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे.


(इनपुट- IANS)


LIVE TV