नई दिल्ली : अमेरिका में फर्जी विश्वविद्यालय मामले में 129 भारतीय छात्रों की गिरफ्तारी के विषय को लोकसभा में उठाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक सदस्य ने सरकार से इस संबंध में हस्तक्षेप करने और भारतीय छात्रों को बचाने के लिए पहल करने की मांग की. तेलंगाना राष्ट्र समिति के ए पी जितेंद्र रेड्डी ने सोमवार को शून्यकाल में इस विषय को उठाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने कहा कि अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में फर्जी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के मामले में कई विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. इन 129 भारतीय छात्रों में उनके राज्य तेलंगाना के भी कुछ विद्यार्थी हैं.


रेड्डी ने कहा कि छात्रों को नहीं पता था कि विश्वविद्यालय फर्जी है और इसमें इनका कोई दोष नहीं है. अमेरिका में उनके खिलाफ मुकदमे की तैयारी चल रही है और भारत सरकार को चाहिए कि वह भारतीय छात्रों को इस स्थिति से निकालने के लिए कदम उठाए.