कोरोना: भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश, एक दिन में सबसे ज्यादा केस
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 41 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 41 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 41,13,811 हुई जबकि संक्रमण के कारण 70,626 लोगों की अब तक मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 1,065 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,62,320 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
इसी के साथ भारत दुनिया में कोरोना से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. ब्राजील में कुल 4123811 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. अमेरिका में 6431152 कुल मामले हैं.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 950 नये मामले सामने आये
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,961 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 330 हो गई. राज्य में अभी 7,575 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहार में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए और महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 1,45,860 हो गई और मृतकों की संख्या 750 पर पहुंच गई. विभाग ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 1,965 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक 1,28,376 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के अनुसार पटना, भागलपुर तथा मुंगेर में छह मरीजों और लखीसराय, सहरसा तथा पूर्वी चंपारण जिले में तीन मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अभी 16,734 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.
ये भी देखें-