Republic Day Parade: 26 जनवरी परेड में उतरेगी दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश की आर्मी?
26 Jan 2025 Parade: मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया और भारत के बीच सदियों पुराने संबंध रहे हैं. आज भी वहां बाली द्वीप पर बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं. अब खबर है कि वहां की सेना 26 जनवरी की परेड में दिखाई दे सकती है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति रिपब्लिक डे परेड के मुख्य अतिथि हो सकते हैं. विदेश मंत्री जयशंकर के साथ उनका एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था.
नया साल 2025 शुरू होते ही लोगों के मन में एक सवाल यह उठ रहा है कि इस बार 26 जनवरी परेड में कौन विदेशी मेहमान आ रहा है? खबर है कि भारत की लुक ईस्ट पॉलिसी को मजबूती देते हुए इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट हो सकते हैं. उन्होंने अक्टूबर में ही राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. सुबियांतो के ऑफिस की तरफ से संकेत मिले हैं कि द्वीपीय देश के राष्ट्रपति भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करने के इच्छुक हैं.
इन्होंने ही जयशंकर को 'फेमस' कहा था
यहां यह भी जान लीजिए कि राष्ट्रपति सुबियांतो वही हैं जिन्होंने नवंबर में ब्राजील में आयोजित जी20 समिट से इतर एक मुलाकात में विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफ की थी. उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. तब भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने जैसे ही इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से हाथ मिलाकर अपना परिचय देना शुरू किया, सुबियांतो बोल पड़े, 'मैं आपको जानता हूं. आप बहुत फेमस हैं.' जयशंकर ने सम्मान में सिर झुका लिया. पीएम मोदी भी मुस्कुरा दिए थे.
अब बताया जा रहा है कि सुबियांतो भारत से रिश्तों को मजबूत करने के लिए कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं. यह मुस्लिम बहुल देश भारत से ब्रह्मोस मिसाइलें भी खरीदने की दिशा में बढ़ चुका है. 26 जनवरी परेड को लेकर एक और बात पता चली है कि राष्ट्रपति सुबियांतो के साथ नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इंडोनेशिया की सेना भी दिखाई दे सकती है. हां, यह परंपरा रही है कि जिस देश के राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाया जाता है उनके देश की सेना भी परेड में शामिल होती है.
हाल के वर्षों में भारत के इस विशिष्ट कार्यक्रम में फ्रांस, मिस्र, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो चुके हैं. अगले एक हफ्ते में 26 जनवरी परेड में आने वाले मेहमान के नाम की घोषणा हो सकती है. इसके बाद उस देश के सैनिकों की एक टुकड़ी अभ्यास के लिए दिल्ली पहुंच जाएगी.