नई दिल्‍ली: एक समारोह में कई लोगों के सामने महिला (Woman) द्वारा बच्‍चे के साथ ओछी हरकत करने का वीडियो सामने आया है. महिला द्वारा किए गए ऐसे व्‍यवहार को लेकर उसे खासा ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. वहीं आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने महिला की ऐसी हरकत पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि ऐसे में बच्‍चे महिलाओं की इज्‍जत करना खाक सीखेंगे? 


बच्‍चे के अभिभावक भी जिम्‍मेदार 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो किसी समारोह का है, जिसमें महिला एक बच्‍चे के होठों को चूमती है और उसके साथ अश्‍लील हरकत करने की कोशिश करती है. यहां तक कि इस दौरान बच्‍चे के गिर जाने पर भी वह उसे नहीं छोड़ती. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए काबरा ने लिखा है, 'इस महिला के साथ बच्चे के अभिभावक, ओछी हरकत के लिए उकसाने वाला हर कोई इस फूहड़ता का बराबर दोषी है. बच्चों को ये सब सिखाया जाएगा तो वो महिलाओं की इज्‍जत करना खाक सीखेंगे?'


 



यह भी पढ़ें: पति से बात कर रही थी Rocket Attack में मारी गई भारतीय महिला, Israel उठाएगा पूरे परिवार का खर्च


कार्रवाई की मांग


इस वीडियो को सायकोलॉजिस्‍ट और पुरुषों के अधिकारों के लिए काम करने वाले बिजय सिंह ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर करते हुए कहा है कि यदि इससे उल्‍टा होता तो क्‍या होता. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'बस इस मामले को उलट दें और यही हरकत महिला के साथ होती तो...लेकिन शुक्र है ऐसा नहीं है. जबकि वे अपना शरीर नहीं बेचते. कोई है जो इस महिला के खिलाफ कार्रवाई करेगा. मुझे पता है कि उसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाएगा. यह पागलपन है.'


VIDEO