दिल्ली के 6 जिलों में अब महिला DCP, जानिए तेज तर्रार अफसरों का नाम और काम
Delhi Police DCP List: दिल्ली पुलिस में कई आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले किए गए हैं जिसमें सभी डीसीपी रैंक के अधिकारी हैं. दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है जब 13 में से 6 जिलों में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों को दी गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में यूं तो एक से बढ़कर एक काबिल अफसर हैं. लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि कमिश्नर राकेश अस्थाना (CP Rakesh Asthana) ने पुरुष अधिकारियों के मुकाबले महिला IPS अधिकारियों पर ज्यादा भरोसा जताया है. दरअसल इस बार एक साथ 3 महिला IPS अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट संभालने की जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद 13 में से 6 जिलों की कानून व्यवस्था की कमान महिला अफसरों के पास पहुंच गई है.
कमिश्नर का बड़ा फैसला
दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब महिला अधिकारियों को एक साथ बड़ी भूमिका पर तैनाती दी गई है. शनिवार को चली 'तबादला एक्सप्रेस' में तीन ऐसी महिला IPS अधिकारी भी शामिल हैं जिन्होंने इससे पहले पूरे जिले की कमान डीसीपी (DCP) के तौर पर नहीं संभाली थी. ऐसा तब संभव हुआ जब तीन IPS अधिकारियों को एक साथ डिस्ट्रिक्ट का डीसीपी बनाया गया है.
ये तीन IPS अफसर बनीं डीसीपी
निर्भया गैंग रेप के दौरान ट्रेनी आईपीएस अधिकारी बेनीता मैरी को उसी जिले की कमान सौंपी गई है जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक जुझारू लेडी ऑफिसर के तौर पर जाने वाली बेनीता पहले सातवीं बटालियन में तैनात थी. वहीं पीसीआर (PCR) में तैनात ईशा पांडेय को साउथ ईस्ट जिले का मोर्चा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें- Rohini Court Shootout: दिल्ली पुलिस में हुए बड़े फेरबदल, 19 IPS और 10 DANIPS अधिकारियों का ट्रांसफर
आपको बता दें कि IPS ईशा पांडे ने पीसीआर (PCR) में रहते हुए भी कई सहरानीय काम किये थे. वहीं दिल्ली पुलिस मुख्यालय की डीसीपी श्वेता चौहान को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का डीसीपी बनाया गया है. श्वेता चौहान को भी एक तेज तर्रार महिला अधिकारी के तौर पर जाना जाता है.
13 में से 6 जिलों में महिला डीसीपी
इन तीन महिला आईपीएस अधिकारियों के अलावा पहले से ही नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी के तौर पर उषा रंगनानी और पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप समेत उर्वीजा गोयल के जिम्मे पश्चिमी ज़िले की कमान है. ये सभी महिला IPS अधिकारी अपने जिलों को बखूबी संभाल रही हैं. गौरतलब है कि इन तीनो जिलों में पिछले कई महीनों में कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा के बावजूद कैसे हुई फायरिंग? जानें कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम
शायद यही वजह है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस बार महिला ब्रिगेड पर ज्यादा भरोसा जताया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण इकाई क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल की डीसीपी भी एक महिला अधिकारी हैं.
LIVE TV