Free WiFi से पोर्न देखने पर अब होगी कार्रवाई, Indian Railways ने जारी की नई गाइडलाइन
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भारतीय रेलवे ने शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें RPF अधिकारियों को महिला कोच पर विशेष निगरानी रखने और फ्री WiFi से पोर्न एक्सेस पर रोक लगाने जैसे निर्देश दिए गए हैं.
नई दिल्ली: अगर आप भी फ्री-WiFi का यूज पोर्न साइट (Porn Sites) को एक्सेस करने के लिए करते हैं तो सावधान हो जाइए. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शनिवार को नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी कर दी है, जिसमें ऐसे लोगों को पकड़कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने की दिशा में रेलवे ने ये कदम उठाया है.
महिलाओं के कोच पर रखी जाएगी निगरानी
नए दिशा-निर्देशों के तहत रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) अधिकारियों को पिछले 5 सालों में महिलाओं से अपराध की घटनाओं का विवरण प्राप्त करने के लिए कहा गया है. साथ ही स्टेशन परिसर पर एक्टिव अपराधियों का एक डाटाबेस बनाने के भी आदेश दिए गए हैं. साथ ही महिलाओं के डिब्बों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि स्टेशनों पर उपलब्ध फ्री वाईफाई से पोर्न साइट एक्सेस ना की जा सके.
ये भी पढ़ें:- Google Maps में आया मोस्ट अवेटेड फीचर, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा लाभ
जर्जर इमारतों को किया जाएगा ध्वस्त
RPF के महानिदेशक अरुण कुमार (Arun Kumar) द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि प्लेटफार्म और यार्ड में खराब स्ट्रक्चर और अलग-थलग पड़े स्थानों पर जर्जर इमारतों को तुरंत ध्वस्त (Demolished) किया जाए. जब तक उन्हें ध्वस्त नहीं किया जाता है तब तक उनकी नियमित रूप से निगरानी की जाए. विशेष तौर पर रात के समय में, जब लोगों की मौजूदगी बहुत कम होती है.
VIDEO
ये भी पढ़ें:- Google Maps में आया मोस्ट अवेटेड फीचर, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा लाभ
अपराध की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी
हाल के दिनों में ट्रेन और रेलवे परिसरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. चिंतित अधिकारियों ने सफर के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ये फैसला किया है.
LIVE TV