Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को इस मामले में दिल्ली कोर्ट की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन पर चौंका देने वाले आरोप लगाए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि अभिनेत्री देश से भागना चाहती थीं. लेकिन एलओसी जारी होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकीं. इससे पहले सुनवाई खत्म करते हुए कोर्ट ने अभिनेत्री की अंतरिम राहत बढ़ा दी है. मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ED का जैकलीन फर्नांडिस पर बड़ा आरोप


बता दें कि दिल्ली कोर्ट में जैकलीन की रेगुलर बेल की अर्जी पर ED ने अपना जवाब दाखिल कर जमानत देने का विरोध जताया. अपने जवाब में ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. ईडी ने कहा कि सुकेश से मिले गिफ्टों और पैसों को जैकलीन ने खूब एन्जॉय किया और अपने परिवार के लोगों को भी करवाया.



मोबाइल से डिलीट किया डेटा


प्रवर्तन निदेशालय ने यह भी कहा कि जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी. उन्होंने मोबाइल से डेटा डिलीट किया था और जांच के दौरान देश छोड़कर फरार होने की कोशिश भी की थी. लेकिन LOC जारी होने के कारण कामयाब नहीं हो सकीं. जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया, जब भी सबूत दिखाकर या अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई बस कबूल किया.


ईडी ने किया जमानत का विरोध


ईडी ने कहा कि जैकलीन का बर्ताव जांच के दौरान ठीक नहीं रहा, वो सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन्हीं दलीलों के साथ ED ने पटियाला कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर जैकलीन को बेल दिये जाने का विरोध किया है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर