नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी से चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द हालात सामान्य और जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने की अपील की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट में लिखा- 'बिजली, पानी और अन्य जरूरी सेवाएं तत्काल सामान्य किया जाना चाहिए. ममता बनर्जी यह मीडिया में दावों का समय नहीं है. अब जमीनी स्तर पर राहत पहुंचाने की जरूरत है.'


ये भी पढ़ें:  ट्रंप के ट्वीट को Twitter ने बताया भ्रामक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुस्से में कह डाली ये बात



उन्होंने आगे लिखा- 'अगर राजनीति के बजाय सही समय पर तैयारी पर ध्यान दिया जाता तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती. वरिष्ठ मंत्रियों का सेंस (तू-तू, मैं-मैं) और विधायक की सार्वजनिक पिटाई वास्तविक स्थिति दर्शाती है.'


ग्रामीण इलाकों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यपाल ने लिखा- 'दोष मढ़ने के खेल को खत्म करना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों पर भी ध्यान जरूरी है, जहां स्थिति भयावह बनी हुई है. इन क्षेत्रों की उपेक्षा नहीं की जा सकती. संविधान के तहत मैं ममता बनर्जी से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करता हूं.'


धनखड़ ने हाल ही में चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर ममता बनर्जी सरकार की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किये थे. उन्होंने कहा था कि जब मौसम विभाग ने 15 दिन पहले ही चक्रवात की सूचना दे दी थी तब बंगाल सरकार ने इससे निपटने की पूरी तैयारी क्यों नहीं की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आर्मी 3 दिन पहले बुला ली गई जाती तो हालात सामान्य होते.



ये भी देखें-