Gautam Adani News: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक बार फिर गौतम अडानी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि अडानी ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स खरीदने के लिए बैंकों से लिए गए कर्जे के भुगतान के लिए ज्यादा समय चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता ने बुधवार को इंग्लिश अखबार की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘अडानी ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स खरीदने के लिए बैंकों से भारी कर्ज लिया और 18 महीने में भुगतान करने का वादा किया. अब वह चाहता है कि यह 5 साल या उससे अधिक हो … मोडानी है तो मुमकिन है!’


 



कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी  समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी  समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेर-फेर सहित कई आरोप लगाए थे. अडानी  समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (27 मार्च) को सवाल किया कि अडानी  समूह में जनता के पैसे का निवेश क्यों किया जा रहा है और सरकार इसकी जांच कराने से डर क्यों रही है.


राहुल ने ट्वीट किया, ‘एलआईसी की पूंजी, अडानी  को! एसबीआई की पूंजी, अडानी  को! ईपीएफओ की पूंजी भी, अडानी  को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?’ उन्होंने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?’


इससे पहले 25 मार्च के एक ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा कह रही है, अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है. उनके लिए देश अडानी है और अडानी देश है. आखिर प्रधानमंत्री अडानी को बचाने में अपनी पूरी शक्ति क्यों लगा रहे हैं?!’


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे