Jammu Kashmir: पाकिस्तानी आतंकियों में फैला है ऐसा खौफ, बस एक मिनट में यूं उगल उगल दी साजिश की ABCD
Srinagar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक स्थानीय पुलिसकर्मी पर हमले के आरोप में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों ने हमदानिया कॉलोनी के पास सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद हाफिज चक पर गोलियां बरसाई थीं.
Jammu and Kashmir Police DGP RR Swain: पाकिस्तानी हैंडलर हों या पाकिस्तान से आए आतंकवादी या फिर कश्मीर की घाटियों में छिपे इक्का-दुक्का आतंकवादी सभी दहशत में हैं. दरअसल बीते कुछ सालों में आतंकियो का नामोनिशान मिटाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन आल आउट को इतनी कामयाबी मिली है कि लश्कल और जैश और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के आतंकी आकाओं को बरगलाने के लिए कश्मीरी लड़के नहीं मिल रहे हैं. दूसरी ओर सेना के जवान और सुरक्षाबलों की टीम, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ, जहां कहीं भी आतंकवादी दिखते हैं, उन्हें वहीं ठोककर उनका हिसाब कर देती है. उसके नतीजे भी दिखने लगे हैं.
नए रैकेट का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (DGP) आरआर स्वैन ने श्रीनगर में ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मियों की हत्या के लिए बनाए आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए उन तीन आतंकवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जो नौ दिसंबर को श्रीनगर के बेमिना में एक पुलिस कांस्टेबल पर हमले की वारदात में शामिल थे. डीजीपी स्वैन ने कहा, 'आरोपियों की पहचान इम्तियाज अहमद खांडे, मेहनान खान और दानिश अहमद माला के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
टारगेट किलर्स का काम तमाम
आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक स्थानीय पुलिसकर्मी पर हमले के आरोप में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों ने हमदानिया कॉलोनी के पास सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद हाफिज चक पर गोलियां बरसाई थीं. घायल पुलिस कांस्टेबल का श्रीनगर में सेना के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बेमिना थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिसकर्मी पर हमले की जांच शुरू कर दी है.
तकनीकी और पुष्ट साक्ष्यों के आधार पर जांच के दौरान, कुछ संदिग्धों को उठाया था.
पाकिस्तानी हैंडलर हमजा बुरहान एक्टिव
लगातार पूछताछ करने पर तीन संदिग्धों ने अपराध कबूल कर लिया. इनमें इम्तियाज अहमद खांडे, दानिश अहमद मल्ला और मेहनान खान शामिल हैं. आरोपी के खुलासे पर 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 65 गोलियों सहित अपराध के हथियार और हथियार और अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है.
आरोपियों ने खुलासा किया कि वो पाकिस्तानी हैंडलर हमजा बुरहान के संपर्क में थे, जिसने उनके साथ मिलकर श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाने की साजिश रची थी.
इस सिलसिले में दानिश और इम्तियाज ने अपना टारगेट तय करते हुए अपनी योजना को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा, 'इस हमले के लिए हथियारों और गोला-बारूद की अवैध रूप से सीमा पार से तस्करी की गई थी.'