भदरवाह: जम्मू कश्मीर के भदरवाह में पथराव की हालिया एक घटना में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो युवकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हज्जाम और ऑटो चालक को किया गया था गिरफ्तार
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार की दोपहर को एक हज्जाम तथा एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी गोलीबारी के दौरान नईम अहमद शाह नामक एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर में 16 मई को हुई हिंसा में उनकी संलिप्तता का पता चलने के बाद की गई थी.



16 मई को हुई थी भदरवाह में हिंसा
दोनों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की स्थानीय इकाई, आरएसएस और विहिप ने उनकी रिहाई के लिए लक्ष्मी नारायण चौक में प्रदर्शन किया. अधिकारियों के अनुसार, 16 मई को काची नाल्थी गांव में शाह की मौत के बाद भदरवाह शहर में हिंसा हुई थी. इसके बाद शहर में पांच दिन तक कर्फ्यू लगा रहा ओर नौ दिन के बाद पिछले सप्ताह मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल हुईं.