Jammu-Kashmir News: कुछ दिन पहले की बात है, जब शनिवार यानी 18 मई की रात को आतंकियों ने कश्मीर में दो जगहों पर हमला किया था. पहला उन्होंने शोपियां ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरा राजस्थान से घूमने आए एक कपल पर अनंतनाग में फायरिंग की थी. इस गोलीबारी में राजस्थान के जयपुर की रहने वाली फराह और उनके पति तबरेज यन्नार घायल हो गए, जो अपने रिश्तेदारों के साथ घाटी का लुत्फ लेने आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पहले पति को गोली लगी फिर मुझे'


जब फराह से उस दिन के बारे में पूछा गया तो उनका दर्द छलक उठा. आपबीती में फराह ने कहा, 'हम 13 मई को कश्मीर घूमने गए थे. हम आराम से घूम रहे थे. मैंने अपने पति से कहा कि सब कहते हैं कि कश्मीर बुरा है लेकिन यह तो जयपुर जैसा ही लग रहा है. 18 मई को हम घूमकर होटल में वापस लौटे. हमारे 50 लोगों का टूर था. मेरे दोनों भाई, मेरे मामा, मेरे जेठ, मेरी बहन-जीजाजी, सब लोग होटल के अंदर जा रहे थे. उनके साथ हम भी आखिर में थे. मैं और मेरे पति सबसे पीछे थे. पहले मेरे पति को गोली लगी, फिर मुझे गोली लगी. गोलियों की आवाज सुनकर मेरा बेटा हैदर कुर्सी के पीछे जाकर छिप गया.'


'हम दोनों रो रहे थे, चिल्ला रहे थे'


फराह ने आगे कहा, 'मैं अपने बेटे को बचाने के लिए भागी. मैं उसके सामने जाकर खड़ी हो गई तो एक गोली मुझे लग गई. इसके बाद मैं अपने पति को ढूंढने के लिए गई लेकिन फिर वहीं गिर गई. मैंने देखा कि मेरे पति की आंखों से खून बह रहा था. मेरे भी कंधे से खून आ रहा था. हम दोनों बहुत तेज रो रहे और चिल्ला रहे थे. हमारे रिश्तेदार हमें अस्पताल में लेकर गए. फिर हमें एक जनरल वॉर्ड में लेकर गए. हमारा खून रोकने की कोशिश की गई. लेकिन वह रुका नहीं. फिर हमें आर्मी अस्पताल में ले जाया गया. हमें काफी मदद दी गई.' 



फराह ने बताया, 'मुख्यमंत्री ने काफी मदद की हमारी. हमें वहां काफी अच्छे से रखा गया. मेरे पति की 5 घंटे आंखों की सर्जरी हुई. नाक की भी सर्जरी की गई है. उनकी दोनों आंखें डैमेज हो चुकी हैं. हमें कश्मीर से राजस्थान लाया गया. लेकिन मेरे पति को चेन्नई रेफर किया गया है.'


फराह ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री से गुजारिश करते हुए कहा कि उनके पति की आंखों का ठीक से इलाज हो जाए. मेरे बच्चे रो-रोकर बहुत परेशान हैं अपने पिता के लिए. डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी 80 प्रतिशत आंखें ठीक हैं, 20 प्रतिशत नहीं हैं. एक तो बिल्कुल डैमेज हो चुकी है. एक आंख उनको डोनेट करा दीजिए.