श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) में बादल फटने (Cloudburst) से चार लोगों की मौत हो गई है. किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से छह घर और एक राशन डिपो उसकी चपेट में आ गए और हादसे के बाद से करीब 36 लोग लापता है, जिनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.


राहत और बचाव कार्य में लगी सेना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किश्तवाड़ में बादल फटने (Cloudburst in Jammu-Kashmir) के बाद भारतीय सेना, एनडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. रेस्क्यू टीम हादसे के बाद से गायब लोगों की तलाश में जुटी है. होनजर सुदूर इलाका है, इसलिए राहत टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.


हादसे में इन 4 लोगों की मौत


1. साजा बेगम
2. रकिता
3. गुलाम नबी (फूड डिपो चौकीदार)
4. अब्दुल मजीद (शिक्षक)


लापता लोगों की तलाश जारी


किश्तवाड़ (Kishtwar) के एसएसपी शफकत भट ने बताया कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं. हादसे के बाद से कई लोग लापता हैं, जिनकी संख्या 36 के आसपास बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि लापता लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लापता लोगों के मारे जाने की आशंका है.


पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


जिला पुलिस किश्तवाड़ (District Police Kishtwar) ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर जारी किया. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. एसएसपी किश्तवाड़- 9419119202, एडिशनल एसपी किश्तवाड़- 9469181254, डिप्टी एसपी मुख्यालय- 9622640198, एसडीपीओ एथोली- 9858512348, SHOP PS किश्तवाड़- 9149695883, SHO  चतरू- 9906253546, SHO एथोली- 9419214272, PCR किश्तवाड़- 9906154100, ERSS  112'



हिमाचल के लाहौल में बादल फटने 10 लोग लापता


हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) में भी बादल फटने की घटना सामने आई है. राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti Flood) में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से 10 लोग लापता हैं. हिमाचल पुलिस और आईटीबीपी की टीमों को लापता लोगों की तलाश के लिए भेजा गया था, लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से मंगलवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आई. आज सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.


लाइव टीवी