पुंछ: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) में सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हो रही है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. आतंकियों का बचना मुश्किल है. स्पेशल इनपुट मिला था कि आतंकी मेंढर इलाके में छिपे हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पिछले 14 दिन से पुंछ में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है. कल (रविवार को) भी पुंछ में आतंकियों और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हुआ था. आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की ज्वाइंट टीम पर फायरिंग की थी. जिसमें 3 जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- तेलंगाना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सलियों को किया ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद


बता दें कि रविवार को सुरक्षाबलों की टीम लश्कर के आतंकी जिया मुस्तफा को लेकर मौके पर पहुंची थी. सुरक्षाबल आतंकी को घटनास्थल पर आतंकी ठिकानों की पहचान करने के लिए ले गए थे. लेकिन तभी अन्य आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 3 जवान घायल हो गए थे. हमले में आतंकी जिया मुस्तफा भी घायल हो गया था.


इसके अलावा रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद हुई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान अनंतनाग (Anantnag) में रहने वाले शाहिद एजाज के तौर पर हुई थी. आतंकियों की तरफ की जा रही जवाबी फायरिंग में शाहिद एजाज को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.


LIVE TV