जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने शांति एवं सामंजस्य बिगाड़ने की आशंका और उपद्रव मचाने में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार का बताया कि पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और इलाके में शांति एवं सामंजस्य बिगाड़ने की आशंका के आरोप में चार लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि शुभम कुमार, सुनील कुमार, जफर सफारी और मोहम्मद अल्ताफ को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. राजौरी के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ने पुलिस की एक रिपोर्ट के आधार पर आदेश जारी किए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने राजौरी जिले के नौशेरा इलाके में सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव मचाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया.


अधिकारियों ने बताया कि कंगोटा नौशेरा के गणेश कुमार और तिलक राज नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव पैदा करते हुए पाए गए. पुलिस ने दोनों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ नौशेरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.