Terrorist Encounter News: जम्मू क्षेत्र में अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ फिर से अभियान तेज करते हुए यह हमला किया था. अधिकारियों ने बताया कि तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है. तीसरा आतंकी जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास वन क्षेत्र में छिपा हुआ था. आतंकियों की तलाश के लिए सेना ने मौके पर BMP-2 टैंक उतारे थे. साथ ही हेलीकॉप्टर्स की भी मदद ली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल शुरू हुआ था एनकाउंटर


नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले तीन आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे खौर के भट्टल ऐरा में छिपे आतंकवादियों पर हमला शुरू किया, जिसके बाद फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि भीषण गोलीबारी के बाद धमाकों की तेज आवाज सुनी गई. इसके बाद सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया. 27 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीसरे आतंकवादी को भी मार गिराया.



यह भी देखें: आतंकी हमलों से नहीं डरे सैलानी.. कश्मीर की तरफ खिंचे चले आ रहे लोग, चौंका देगी ये हकीकत


एनकाउंटर में सेना का 'फैंटम' शहीद


उन्होंने बताया कि फंसे हुए तीसरे आतंकवादी को निष्क्रिय करने के लिए रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. अभियान के दौरान गोली लगने से सेना का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता ‘फैंटम’ मारा गया. यह पहली बार है जब सेना ने अपने चार बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए और हमले की जगह के आसपास की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लगाया है तथा छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. (भाषा)