नई दिल्ली: Uttar Pradesh में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने आपको दूसरे से आगे दिखाने के लिए नए-नए आरोप लगा रहे हैं. इस बीच मशहूर लेखक और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ऐसा ट्वीट किया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई गई. दरअसल जावेद अख्तर ने यूपी बीजेपी (UP BJP) के एक नारे को लेकर तंज किया था.


जावेद अख्तर का ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जावेद अख्तर ने ट्वीट किया कि यूपी बीजेपी का नारा देखकर अच्छा लगा 'सोच ईमानदार काम दमदार' लेकिन इसमें चार में से तीन शब्द उर्दू के हैं, ईमानदार, काम और दमदार.



सोशल मीडिया पर लगी जावेद अख्तर की क्लास


गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में जो बात लिखी उससे सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज दिखे. उन्होंने जावेद अख्तर को याद दिलाया कि उर्दू भी एक भारतीय भाषा है. सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- WFH करने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार जल्द लाएगी कानून; मिलेगा एडिशनल खर्चों का पैसा


जावेद अख्तर को जवाब देते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, 'तो क्या हुआ? उर्दू एक भारतीय भाषा है. इससे आप क्या साबित करना चाहते हैं?'



एक अन्य यूजर ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'शब्द कोई भी हो भाव समझना आवश्यक है मित्र.' 



इंडियन नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि जय श्री राम के बारे में आपका क्या ख्याल है? 



वहीं राकेश मिश्रा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया कि भाषा को भी धर्म से जोड़ दिया? 



जावेद अख्तर को जवाब में ट्विटर यूजर मानवेंद्र सिंह ने लिखा, 'आप सबको तो खुश होना चाहिए. अगर ये संस्कृत में होता तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में आ जाती.' 



एक अन्य यूजर ने जावेद अख्तर के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'आप उर्दू मुस्लिम में ही फंसे हो जी, देश के बारे में सोचो जरा.' 



VIDEO-